देहरादून: पहाड़ के गांधी कहलाए जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर आज यूकेडी नेताओं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि. पढ़ें-जयंती पर 'पहाड़ के गांधी' को किया गया याद, प्रशासन की बेरुखी पर नाराज हुए राज्य आंदोलनकारी
इस दौरान यूकेडी संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि राज्य आंदोलन हिंसक ना हो उसके लिए उन्होंने हमेशा सभी को साथ मिलकर आगे चलने का मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बडोनी हमेशा से ही चकाचौंध से दूर रहा करते थे, क्योंकि पहाड़ उनके दिल में हमेशा बसा रहता था. वहीं, बडोनी पहाड़ की अवधारणा को कैसे पूरा किया जाए सिर्फ इस बात की ही चर्चा किया करते थे. साधारण जीवन में रहकर उन्होंने हमेशा ऊंची सोच रखी.
इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वर्गीय बडोनी के जीवन काल को लेकर चर्चा की गई. स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.