देहरादून: सल्ट उपचुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल ने मोहन उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया. जिसके बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशी के रूप में पान सिंह रावत को समर्थन दिया है.
शहीद स्मारक पहुंचे पान सिंह रावत शनिवार को पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं ने पान सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया. इससे पहले पान सिंह रावत कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद आंदोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें-अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने जीता दिल, मारपीट करने वाले संतों के बीच पहुंचे, कही ये बात
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि पान सिंह रावत एक जमीनी नेता हैं. जिसके कारण उन्होंने हमेशा राज्य के हितों की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने बताया कि पान सिंह रावत ने सन 1994 में उत्तराखंड आंदोलन के लिए 29 दिन के आमरण अनशन इंद्रमणि बडोनी के सानिध्य में किया था.इस दौरान पान सिंह रावत ने कहा कि यूकेडी ने उन्हें प्रत्याशी के रूप में समर्थन दिया है,ऐसे में वो सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पढ़ें-महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित
दरअसल, उत्तराखंड क्रांति दल ने सल्ट विधानसभा चुनाव के लिए मोहन उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन मोहन उपाध्याय का नामांकन रद्द हो गया था. उम्मीदवार का नाम उत्तराखंड निर्वाचन नामावली में न होने के कारण नामांकन रद्द किया गया. ऐसे में क्षेत्रीय दल यूकेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में पान सिंह रावत को समर्थन दिया है.