डोईवाला: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने गतिविधियां तेज कर दी है. लिहाजा, अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए राजनीतिक पार्टियां मैदान में कूदती नजर आ रही है. वीवीआईपी विधानसभा डोईवाला से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. मौजूदा समय में यह सीएम त्रिवेंद्र का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में उत्तराखंड में अपना अस्तिव बचाने के लिए यूकेडी ने यहीं से जनता के मुद्दे उठाकर बीजेपी सरकार को चुनौती दी है.
डोईवाला में गुरुवार को उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने प्रेस वार्ता की और बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. आगामी चुनाव में यूकेडी से डोईवाला में ताल ठोकने वाले शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा है और इस विधानसभा को आदर्श विधानसभा होना चाहिए था, लेकिन यहां तो पहाड़ी इलाकों में सड़कें तक ही नहीं है, जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार अपने चहेतों को खनन के पट्टे बांट कर अवैध खनन करवा रही है.