उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: हाशिए पर UKD, जमानत जब्त करवाने वाले नेता कैसे देंगे चुनौती? - UKD leader Shanti Prasad Bhatt

उत्तराखंड क्रांति दल भले ही 70 सीटों पर राष्ट्रीय दलों को चुनौती देने का दावा कर रही हो और 45 सीटों पर जीत का भी दम भर रही हो, लेकिन जनता इन दावों पर कैसे भरोसा करें जब चुनौती बनना तो दूर पार्टी के नेता अपनी जमानतें भी नहीं बचा पा रहे.

Uttarakhand Assembly Election 2022
Uttarakhand Assembly Election 2022

By

Published : Oct 4, 2021, 11:47 AM IST

देहरादून:राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड क्रांति दल का झंडा डंडा उठाने वालों का भी टोटा पड़ता दिख रहा है. क्षेत्रीय दल के नाते बेहद मजबूत मानी जाने वाली यह पार्टी आज इस कदर रसातल पर चली गई है कि पार्टी को कार्यकर्ता तक नही मिल पा रहे हैं. हालत यह है कि आगामी चुनाव में ना तो सभी सीटों पर पार्टी लड़ने की हिम्मत जुटा पा रही है और ना ही पार्टी के नेता मजबूत संगठन जुटा पा रहे हैं.

आंकड़े तो यहां तक साबित करते हैं कि अब जनता का विश्वास भी पार्टी से धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. वैसे तो इसकी वजह क्षेत्रीय दल के नेता राष्ट्रीय पार्टियों को मानते हैं लेकिन हकीकत में इन हालातों के पीछे खुद यूकेडी नेता ही हैं. बहरहाल, पार्टी फिर पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने का दावा भी कर और जीत का ढोल भी पीट रही है. लेकिन जनता इन आंकड़ों को देखकर यह आसानी से समझ जाएगी कि ये बदलाव मुश्किल ही नहीं बल्कि अब नामुमकिन सा होता जा रहा है.

उत्तराखंड में यूकेडी का गिरता जनाधार.

यूकेडी का गिरता जनाधार:साल 2002 में उत्तराखंड क्रांति दल ने कुल 62 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और 4 सीटें जीतने में कामयाब रही. लेकिन आपको हैरानी होगी कि 54 सीटों पर यूकेडी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई. इस चुनाव में क्षेत्रीय दल को 5.49% वोट पड़े. साल 2007 में उत्तराखंड क्रांति दल केवल 61 सीटों पर ही प्रत्याशी उतार पाया, इस बार 1 सीट और कम हुई और 3 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई, जबकि 52 सीटों पर जमानत जप्त हो गई. इस बार भी यूकेडी को 5.49% वोट पड़े.

साल 2012 से यूकेडी के रसातल पर जाने का सिलसिला शुरू हुआ. इस बार यूकेडी को 44 विधानसभाओं में ही प्रत्याशी मिल पाए, जबकि इनमें से केवल एक सीट पर ही यूकेडी जीत हासिल कर सकी. उधर, 41 सीटों पर यूकेडी की जमानत जब्त हो गई. इस चुनाव में यूकेडी को केवल 1.93% वोट पड़े. 2017 में तो यूकेडी खात्मे की तरफ ही बढ़ चली. इस साल भाजपा के प्रचंड बहुमत और मोदी लहर में यूकेडी ने 54 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था और सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई. इस बार यूकेडी को 0.74% वोट मिल पाए.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों को लेकर CM धामी की घोषणा पर घमासान, पढ़ें पूरी खबर

यह आंकड़े उत्तराखंड क्रांति दल के उन नेताओं को जरूर देखने चाहिए, जो चुनावी जीत के बड़े-बड़े दावे करते हैं. दरअसल, उत्तराखंड क्रांति दल के बड़े नेताओं ने पार्टी को कभी पनपने ही नहीं दिया. सत्ता के करीब आते ही सत्ता की मलाई चखने के लिए क्षेत्रीय दल का बंटाधार कर दिया.

इस मामले पर भाजपा के विधायक और राज्य आंदोलनकारी विनोद चमोली कहते हैं कि यूकेडी भले ही राज्य आंदोलन में शामिल पार्टी रही, लेकिन राज्य आंदोलन यूकेडी की देन कभी नहीं था. उन्होंने कहा कि यूकेडी नेताओं ने राज्य आंदोलन के दौरान अपनी पार्टी को विस्तारित करने की कोशिश की जोकि यूकेडी के नेताओं की गलती के कारण सफल नहीं हो पाई.

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता इन सभी आंकड़ों और हकीकत से दूर होने के बाद भी इस बार बूथ स्तर पर पार्टी लोगों को क्षेत्रीय दल के महत्व को समझा रही है. क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर लोगों से बात भी कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार लोग यूकेडी की बात को समझ सकेंगे. इस बार यूकेडी 45 सीटों पर जीत हासिल करेगी. भाजपा विधायक विनोद चमोली के बयान पर यूकेडी नेता शांति प्रसाद भट्ट ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि यूकेडी आगामी चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details