देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर गैरसैंण का राग अलापा है. यूकेडी ने अनुच्छेद 371 लागू करने और राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण घोषित करने की मांग की है. इस दौरान यूकेडी ने चेतावनी दी है अगर राज्य की जमीनों को बाहरी व्यक्तियों या शरणार्थियों को दिया जाएगा तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
यूकेडी के संरक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि राज्य में अनुच्छेद 371 लागू की जाए और राज्य में जमीनों की नीलामी की योजना वर्तमान राज्य सरकार ने कैबिनेट में जो तय की है, अगर योजना के आधार पर ही राज्य की भूमि किसी बाहरी व्यक्ति या शरणार्थी को दी तो सरकार के लिए ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर राज्य को बचाना है तो अनुच्छेद 371 लागू किया जाए.