देहरादूनःप्रदेश में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सूबे की बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार लिए हैं. इसी क्रम में क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने भी पांचो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, इस बार यूकेडी स्थाई राजधानी, पलायन समेत कई मुद्दों को लेकर सियासी दंगल में कूद गई है.
उत्तराखंड आंदोलन में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाली क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रविवार को यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रेस वार्ता करते हुए पांचों उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने बताया कि इस बार यूकेडी स्थाई राजधानी, पहाड़ से पलायन और यूकेडी के द्वारा राज्य बनाने में सहयोग जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांगेगी.
उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार
- पौड़ी लोकसभा सीट- शांति प्रसाद भट्ट
- टिहरी लोकसभा सीट- डीडी शर्मा
- हरिद्वार लोकसभा सीट- सुरेंद्र कुमार उपाध्याय
- नैनीताल लोकसभा सीट- विजय पाल
- अल्मोड़ा लोकसभा सीट- केएल आर्य