देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने ऊर्जा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पिटकुल के महत्वपूर्ण निदेशक वित्त पर बाहरी व्यक्ति बैठाने का विरोध जताया है. उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि अगर किसी विवादित अधिकारी को निदेशक वित्त के पद पर बैठाया गया तो ऐसे वे आर-पार की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
यूकेडी ने पिटकुल में वित्त निदेशक पद पर बाहरी व्यक्ति का किया विरोध देहरादून के प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा राज्य सरकार केंद्र में बैठे अपने आकाओं के इशारों पर काम कर रही है. यही कारण है कि राज्य सरकार बाहर से भ्रष्ट अधिकारियों को यहां लाकर महत्वपूर्ण पदों पर बैठा रही है. पढ़ें-उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
राज्य सरकार ने पिटकुल में महत्वपूर्ण वित्त निदेशक पद पर बाहरी व्यक्ति सुरेंद्र बाबर को दायित्व देने का निर्णय लिया है. जिसका यूकेडी विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि इस अधिकारी के विरुद्ध पहले ट्रांसको (दिल्ली सरकार का उपक्रम) में गलत ढंग पर वित्त निदेशक बनने और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसे उच्च न्यायालय ने भी माना है.
पढ़ें-उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
ऐसे में यूकेडी पिटकुल के महत्वपूर्ण पद पर इस अधिकारी को बैठाने का विरोध करती है. त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि उत्तराखंड के निगमों में एक से एक बढ़कर होनहार अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जबकि राज्य सरकार ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठा सकती है. लेकिन प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों को बुलाने से राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने के साथ ही भ्रष्टाचार की संभावनाएं बढ़ रही हैं.
पढ़ें-पर्यटकों के लिए खुशखबरी, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाओ और घूमो मसूरी-ऋषिकेश
उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऊर्जा निगमों में बाहरी अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई तो ऐसे में यूकेडी भविष्य में आर-पार की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी.