उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2' फिल्म को लेकर देवभूमि के युवाओं में खासा उत्साह, ये है कनेक्शन - Bollywood

फिल्म में राजधानी देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) को मुख्य कॉलेज को 'सेंट थेरेसा' के रूप में दिखाया गया है. वहीं, फिल्म के अन्य कई दृश्य और गाने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए हैं.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2 फिल्म का पोस्टर.

By

Published : May 10, 2019, 3:27 PM IST

देहरादून: धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2' शुक्रवार यानी आज रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर प्रदेश के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग उत्तराखंड के अलग-अलग लोकेशन में हुई है. जिसका ट्रेलर पहले ही धमाल मचा रहा है. वहीं, फिल्म को लेकर लोग काफी उत्सुक दिखाई दे रहा है.

उल्लेखनीय है कि फिल्म में राजधानी देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) को मुख्य कॉलेज को 'सेंट थेरेसा' के रूप में दिखाया गया है. वहीं, फिल्म के अन्य कई दृश्य और गाने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माये गए हैं. वहीं फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर टाइगर श्रॉफ दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ ही एक्ट्रेस तारा सितारा की ये डेब्यू फिल्म है.

जहां इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. वहीं, इन दिनों उत्तराखंड के युवा इस फिल्म के 'फकीरा' गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. इसकी खास वजह यह है कि इस गाने की शूटिंग में उत्तराखंड कि 32 अलग-अलग लोकेशन में दर्शाया गया है. वहीं, दावा तो यह भी किया जा रहा है कि यह शायद पहला गाना है जिसमें इतनी अलग-अलग लोकेशनों में शूट किया गया है. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर, गाने और स्टारकास्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. लेकिन इस फिल्म की कहानी लोगों को कितना पसंद आएगी? यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details