विकासनगर: 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए देहरादून ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी विकासनगर वीडी उनियाल ने कुल्हाल बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की पुलिस के साथ बॉर्डर मीटिंग की.
मीटिंग में दिए गए दिशा निर्देश: उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश की सीमा पर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई, निर्वाचन के दौरान चोरी छिपे सीमा आवागमन करने वाले मार्गों का चिन्हिकरण करना, वांछित और ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी, निर्वाचन के दौरान कार्य में व्यवधान डालने वालने वाले पर कार्रवाई और निर्वाचन के दौरान बॉर्डर पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए.