देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालातों को लेकर के गहन चर्चा हुई. आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली पहुंचे और वहां प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के तमाम मुद्दों सहित वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की गई. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के मुताबिक, वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करने की बात कही है.
दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मिले PCC चीफ, उत्तराखंड आने का दिया न्योता - pcc chief pritam singh
आज पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देवेंद्र यादव को उत्तराखंड आने का न्योता दिया.
दिल्ली पहुंचे पीसीसी चीफ प्रीतम
पढ़ेंः आईटीबीपी ने 21 हजार फीट ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा
उन्होंने कहा कि 2022 के चुनावी अभियान को तेज गति प्रदान करने की दिशा में वे जल्द ही देहरादून आने वाले हैं. मुलाकात के दौरान प्रीतम सिंह के साथ महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, विशेष आमंत्रित सदस्य शिल्पी अरोड़ा आदि मौजूद रहे. सभी ने देवेंद्र यादव को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया है.