देहरादूनःराज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को अध्यादेश के जरिए राहत देने का काम किया है. राजभवन ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी रेट पर देनदारियों के भुगतान का मौका दिया गया है.
बता दें कि, त्रिवेंद्र सरकार ने बीते 13 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों पर अब तक ली गई सुविधाओं के भारी-भरकम किराये को लगभग खत्म करने का काम किया गया है. हालांकि, अध्यादेश लाने की खबर के बाद प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार के इस निर्णय का विरोध भी किया गया और सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर फजीहत भी हुई.
ये भी पढे़ंःशर्मनाक! टपकती छत के नीचे छाता लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं छात्र
अध्यादेश को मूर्त रूप देने के लिए राजभवन तक पहुंचने में 15 दिन का समय लगा. जिसे राजभवन ने भी करीब 2 हफ्ते के बाद इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों की सरकारी सेवाएं बहाल हो जाएंगी. राजभवन से विधायी विभाग को अध्यादेश भेजा जा चुका है. इसके बाद अब इसकी प्रिंटिंग करवाई जा रही है.
वहीं, अध्यादेश के राजभवन से मंजूरी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर लगाये गए भारी भरकम किराये को काफी कम कर दिया गया है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि बाकी ली गई सुविधाओं में भी सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों को रियायत दे रही है.
ये भी पढे़ंःईटीवी भारत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तोपवाल ने साझा किए थे नेताजी के साथ बिताए पल
उधर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को रियायत देने की खबर की पुष्टि की है. सुबोध उनियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को भविष्य में कोई सुविधाएं नहीं मिलेंगी. सीएम आवास पर लगाए गए किराए में सरकारी मानकों के लिहाज से किराया देने की बात अध्यादेश में रखी गई है. जबकि, पानी और बिजली का पूरा खर्चा पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वहन किया जाएगा.