उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तबादले के बाद IAS अधिकारी ने दिखाये 'तेवर',ट्रांसफर पर जताई नाराजगी, की इस्तीफे की पेशकश - उत्तराखंड IAS अधिकारियों के तबादला न्यूज

उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. इसी बीच एक आईएएस अधिकारी की नाराजगी की खबरें आ रही हैं. खबर है कि पिछले दिनों हुए तबादलों में जिलाधिकारी के पद से हटाए जाने पर संबंधित अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 5:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए थे. इसके बाद एक दिन पहले ही कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया. इसी बीच सरकार कुछ और अधिकारियों के तबादले करने के लिए नई सूची तैयार कर रही है, तो दूसरी तरफ एक आईएएस अधिकारी की नाराजगी की भी खबर सामने आई है. इस अधिकारी ने मुख्य सचिव से इस्तीफा देने तक की भी पेशकश की है.

तबादला सूची जारी होने के बाद मामला आया सामने:दरअसल, पहाड़ी जिले में जिलाधिकारी के तौर पर तैनात आईएएस अधिकारी ने खुद को दूसरे जिले में भेजे जाने से जुड़ी सूची जारी होने के बाद नाराजगी जाहिर की है. हालांकि यह नाराजगी तबादले को लेकर है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन तबादला सूची जारी होने के बाद मामला सामने आने के कारण इसे जिले से हटाए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है.

अफसरों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म:तबादला सूची जारी होने के बाद आईएएस अधिकारी की नाराजगी की खबर सामने आते ही अफसरों के बीच भी इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कुछ अधिकारियों का कहना है कि छोटा जिला मिलने के कारण भी यह नाराजगी हो सकती है. हालांकि इसके पीछे क्या वजह है और क्या वाकई यह मामला आईएएस अधिकारी की नाराजगी का है. यह सब बातें स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही पता चलेंगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में तीन IAS अधिकारियों के तबादले, विनय शंकर पांडेय को मिली गढ़वाल आयुक्त की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री कार्यालय ने साधी चुप्पी:इसके अलावा राजनीतिक स्तर पर भी संबंधित जिलाधिकारी के खिलाफ फोन नहीं उठाने जैसी शिकायतें मिली थी. इन शिकायतों के आधार पर भी जिम्मेदारी बदले जाने की बात सामने आई है. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय फिलहाल चुप्पी साधे हुए है. इससे जुड़े अधिकारी के फोन ना उठाने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं, इस मामले में ईटीवी भारत ने मुख्य सचिव कार्यालय और संबंधित आईएएस अधिकारी से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों ही जगह से मामले पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. संबंधित अधिकारी की तरफ से फोन नहीं उठाए जाने के चलते उनसे भी बात नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में तीन IAS अधिकारियों के तबादले, विनय शंकर पांडेय को मिली गढ़वाल आयुक्त की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details