उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शिरकत, कहा- छोटा भारत है हमारा उत्तराखंड - defense minister rajnath singh

उत्तराखंड के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्यभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 'भारत-भारती उत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं.

rajnath singh

By

Published : Nov 9, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 10:51 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर 'भारत-भारती उत्सव' कार्यक्रम में शिकरत करने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देहरादून पहुंचे हैं. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दून के परेड ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिली. राज्य स्थापना जश्न के इस कार्यक्रम को 'भारत-भारती उत्सव' नाम दिया गया है, जिसमें पूरे देश की संस्कृति की तस्वीर पेश की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं.

राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट एकता का संदेश देता आयोजित 'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों में शिक्षा ग्रहण करने वाले 10 हजार स्कूल-कॉलेजों के छात्र छत्राओं ने लोक संस्कृति की प्रस्तुति दी.

'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शिरकत.

पढ़ें-अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर

वहीं, परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड संस्कृति विभाग ने खासा तैयारियां की हैं. देशभर के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दीं. इसमें खासकर तौर पर सूफी गायक ममता जोशी व स्वर्णिमा गुसाईं के अलावा कथक नृत्य शारदा नंदा और उत्तराखंड के लोक सांस्कृतिक दल भी शामिल रहा.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री का स्वागत करते अधिकारी.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के मुख्य अंश:

  • सभी 22 राज्यों के बच्चों को एक मंच पर लोक संस्कृति प्रस्तुति से एकता का संदेश दिया गया.
  • 19 वर्ष में उत्तराखंड तेजी से बढ़ा है, अब उससे और तेज़ी से राज्य आगे बढ़ेगा.
  • उत्तराखंड भारत की देवभूमि हैं जिसे देश दुनियाभर जानती हैं.
  • उत्तराखंड से सैन्य धाम हैं, चार धाम हैं और यहां का हर ग्राम सैन्य धाम है. अब उत्तराखंड विद्या धाम भी हैं. उत्तराखंड लघु भारत है.
  • भारत भारती का लेख मैथिली शरण गुप्त ने लिखा था. इसी के नाम पर आज का कार्यक्रम सराहनीय है.
  • दुनिया में नेशन स्टेट तो है लेकिन एक राष्ट्र भारत है, जहां एक दूसरे को जोड़ने का कार्य होता है. विश्व में हर कल्चर से जुड़ा अगर कोई देश है, तो वह भारत है.
  • पंडित नेहरू ने भी कहा था कि अपन देश को विभिन्नता में एकता वाला एकलौता देश है भारत.
  • दुनिया का हर देश समय-समय पर बंटता रहा हैं लेकिन भारत देश हमेशा एकजुट होकर बढ़ा है.
  • इस्लाम के 72 फ़िरक़े होते हैं. दुनिया के किसी भी देश में 72 फ़िरक़े नहीं मिलेंगे, लेकिन भारत देश में इस्लाम के 72 के 72 फ़िरक़े यहां मिलेंगे.
  • हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाकर आगे बढ़ना है. वैश्विक युवा स्वामी विवेकानंद थे, वह सभी के आदर्श हैं. उन्ही के पदचिह्नों पर चलता हैं
  • भारत देश को हम 5 ट्रिलियन वाला देश बनाएंगे.
  • कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने देहरादून के शहीद विक्रम बत्रा को याद किया. बत्रा युद्ध स्थल में 'दिल मांगे मोर'से कारगिल के टाइगर हिल पर आगे बढ़े थे.
  • राफेल फाइटर प्लेन का जिक्र भी राजनाथ सिंह ने किया. कहा- देश अब राफेल की तरह आगे बढ़ रहा है. यह मैंने तब महसूस किया जब मैं राफेल में उड़ा.
  • उत्तराखंड में धैर्यवान नौजवान हैं.
  • 19 वर्ष में उत्तराखंड की कैपिटल इनकम में तेज़ी से विकास हुआ है. यह कैपिटल इनकम आगे भी और बढ़ेगी.
  • महिलाओं को ऋण देने में उत्तराखंड ने सराहनीय कार्य किया है.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के बाद प्रदेश की विकास पुस्तिका ‘उत्तराखंड प्रगति के पथ पर, साकार हो रहा हर सपना बदल रहा उत्तराखंड अपना’ का लोकार्पण किया गया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संबोधन-

  • अनेकता में एकता का संदेश पर आयोजित कार्यक्रम है 'भारत भारती उत्सव.
  • राज्य में देशभर में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, यह गौरव की बात है, शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने बड़ी ऊंचाइयों को पाया हैं.
  • आज उत्तराखंड और देश के लिए ऐतिहासिक दिन है.
  • मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना की पेंशन 1000 हजार से बढ़ाकर 1200 रुपये किया गया. यह योजना 1 जनवरी 2020 से लागू होगी.
  • उपनल पीआरडी मानदेय 400 से बढ़ाकर 500 किया गया.
  • उत्तराखंड के सीमांत बॉर्डर इलाकों के लिए बॉर्डर विकास योजना.
  • कामकाजी महिलाओं सेलाकुई में पशुओं के फंड बढ़ाया गया
  • आपदा पंडित दीनदयाल एकीकरण सभी जिलों में भू बंदोबस्त 1961 के बाद होगा मिशन इंद्रधनुष.
  • लोक कलाकारों को 400 की जगह 600 रुपये ,टीम लीडर को 500 की जगह 700 रुपये प्रतिमाह.
Last Updated : Nov 9, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details