देहारादून: राजधानी के दंगल में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्र की तरफ से कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के मैदान में उतरे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी महरौली विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने महरौली की जनता से बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम खत्री के लिए वोटों की अपील की.वहीं उन्होंने शाहीन बाग के प्रोटेस्ट को ड्रामा बताया. साथ ही दिल्ली के सीएम पर भी जमकर हमला बोला.
शाहीन बाग में हो रहा है ड्रामा
महरौली विधानसभा में सैकड़ों की संख्या में भीड़ अपने क्षेत्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की बातें सुनने के लिए जमा हुए. महरौली विधानसभा के गढ़वाल कॉलोनी में हजारों की संख्या में उत्तराखंड के लोग सालों से रहते हैं. हांलाकि ये लोग मूल रूप से रहने वाले उत्तराखंड के हैं. लेकिन इनके पास दिल्ली में मतदान करने का अधिकार है.
लिहाजा अपने उत्तराखंडी भाईयों को बीजेपी के समर्थम में मतदान करने की अपील के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खुद यहां पहुंचे थे. उन्होंने गढ़वाली भाषा में अपने लोगों को बीजेपी को वोट देने की अपील की. साथ ही साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खरी-खोटी सुनाई. वहीं उन्होंने शाहीन बाग के प्रोटेस्टर को ड्रामा बताया.