देहरादून/ बैंगलुरु:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि किसान आय दोगुनी के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. इसके लिए राज्य सरकार ने किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड और क्रेडिट कार्ड बनाया है. सीएम रावत बैंगलुरु में आयोजित कृषि कर्मण पुरस्कार कार्यक्रम में शरीक हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया.
कृषि कर्मण सम्मान लेने के बाद गदगद हुए सीएम रावत, पहली प्रतिक्रिया आई सामने - कृषि कर्मण पुरस्कार
बैंगलुरु में आयोजित कृषि कर्मण पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है.
पढ़ेंः हरदा के सन्यास वाले बयान पर अजय भट्ट ने ली चुटकी, कहा- बड़े भाई के फैसले का करते हैं सम्मान
बैंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए सीएम रावत ने कहा कि प्रदेश के किसानों को ब्याज मुक्त करने की दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इसके लिए ब्याज मुक्त ऋण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रभावित किसानों को मनरेगा के तहत मुआवजा जल्द भुगतान के तहत दिया जाएगा. इससे प्रभावित किसानों को तेजी से राहत मिलेगी. वहीं, हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में भी उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है.