देहरादून:राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आगामी 10 फरवरी तक प्रदेश के लगभग 43 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
गौर हो, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर देश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी सेंटरों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें एक से 19 साल के युवाओं को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाती है, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहे.