विकासनगरःडाकपत्थर से लेकर कुल्हाल तक यूजेवीएनएल की सैकड़ों बीघा जमीन पर जमकर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है, लेकिन अब निगम ने सालों से कब्जा जमाए लोगों से जमीन को खाली कराने की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में आज यूजेवीएनएल ने वाहन पर माइक के जरिए अनाउंसमेंट कर लोगों को जल्द से जल्द जमीन खाली करने की चेतावनी दी. बकायदा इसके लिए कब्जाधारियों को 11 मार्च तक की मोहलत भी दी गई है.
बता दें कि डाकपत्थर जल विद्युत परियोजना क्षेत्र डाकपत्थर से लेकर कुल्हाल तक करीब 15 किलोमीटर के दायरे में शक्ति नहर के दोनों ओर विभागीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है. पहले तो यहां पर कच्चे और अस्थायी मकान बनाए गए थे, लेकिन अब लोगों ने पक्के मकान खड़े कर लिए हैं. पहले यही भूमि सिंचाई विभाग के अधीन थी, लेकिन जब उत्तराखंड जल विद्युत निगम अस्तित्व में आया, तब से यह भूमि निगम के अधीन है.
वहीं, दूसरी ओर यूजेवीएनएल ने अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. निगम ने अपनी भूमि का सीमांकन कर दिया है. इसके लिए अवैध कब्जों पर लाल निशान लगाकर चिन्हीकरण किया है. बकायदा, सैकड़ों लोगों को दो से तीन बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद अवैध कब्जाधारी टस से मस नहीं हुए.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand New Excise Policy: दिल्ली विवाद के चलते बैकफुट पर विभाग! 'धर्मसंकट' में फंसे अधिकारी
यूजेवीएनएल की ओर से अवैध कब्जा धारियों को 11 मार्च तक का समय अवैध कब्जे हटाने के लिए दिया है. जिसके लिए निगम ने संबंधित क्षेत्र में बकायदा अनाउंसमेंट करवाकर चेतावनी भी दी है. जिससे अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, अब उनको सिर से छत जाने का डर सताने लगा है.
अवैध कब्जा धारियों को कई बार नोटिस दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी कब्जा धारियों ने भूमि को खाली नहीं किया है. यदि कब्जा धारियों ने 11 मार्च तक कब्जा नहीं हटाया तो 12 मार्च को फोर्स लाकर जबरन जमीन खाली करवाया जाएगा.- हेमंत कुमार श्रीवास्तव, डीजीएम, यूजेवीएनएल