ऋषिकेश: उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) के ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित कॉफर डैम का निर्माण और अन्य कार्यों के लगातार सुर्खियों में है. जिसके बाद आज यूजेवीएनएल के एमडी खुद इसका संज्ञान लेने ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने बैराज में कॉफर डैम निर्माण कार्य का जायजा लिया.
शुक्रवार को निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप सिंघल बैराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैराज गेट के आसपास संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से डैम निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी हासिल की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने निर्माण को लेकर संतोष तो जाहिर किया, लेकिन यांत्रिकी विभाग की आशंका पर वह कोई जवाब साफतौर पर नहीं दे पाए.