देहरादून: बीते सोमवार उत्तराखंड जल विद्युत निगम (Uttarakhand Jal Vidyut Nigam) में संविदा कर्मी युवती की पथरिया पीर के पास हाईटेंशन टावर के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. मौके पर युवती की चुनरी टावर के एंगल में फंसी मिली. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में हैंगिंग के कारण मौत होने की बात सामने आयी है, लेकिन परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. पिता की तहरीर पर थाना कैंट में दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
एसपी सिटी ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही मृतका के परिचितों से पूछताछ कर रही है. जो भी विवेचना में आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि युवती (22 वर्षीय) यूजीवीएन में संविदा पर काम कर रही थी. सोमवार को युवती ऑफिस गई और दोपहर एक बजे शॉर्ट लीव लेकर निकल गई. जब युवती शाम को घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें:बच्ची के अपहरण मामले में दोषी को दो साल की सजा, दुष्कर्म के आरोपों से कोर्ट ने किया दोष मुक्त
सूचना मिलते ही पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो वह पथरिया पीर के पास हाईटेंशन लाइन के टावर के पास मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो युवती का शव हाईटेंशन लाइन के टावर के नीचे पड़ा मिला और टावर के एक एंगल में मृतका की चुनरी लटकी हुई थी. युवती के गले पर निशान थे. प्रथम दृष्टिया पुलिस ने बताया कि युवती ने फांसी लगाई तो मौत होने के बाद चुनरी कमजोर होने से फट गई और शव नीचे गिर गया.
देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल (Dehradun SP City Sarita Dobal) ने कहा थाना कैंट में मृतका के पिता ने दुष्कर्म और हत्या मामले में मुकदमा दर्ज कराया. शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आई है. वहीं, युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने नहीं आया है. मामले की विवेचना की जा रही है. सबूत जुटाए जा रहे हैं और युवती की मौत से पहले किस से बात हुई और घटना के दिन वह किसके साथ थी और किस के संपर्क में थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.