देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की पहली बोर्ड बैठक की गई. जिसमें सीएम धामी ने बोर्ड और कार्य समिति की संरचना के साथ -साथ 10 करोड़ रुपए के प्रारांभिक कॉर्पस कोष के गठन को भी मंजूरी दी गई है. इसी बीच सीएम धामी ने कहा कि राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े परियोजनाओं की पहचान कर उनको प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारने की जरूरत है.
अंतरराष्ट्रीय पूंजी निवेशकों को आकर्षित करने की जरूरत :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार, मेडिकल कॉलेजों का विकास, औद्योगिक लॉजिस्टिक गलियारे, नई टाउनशिप-आवास, पर्यटन संबंधित निर्माण विकास और दूरसंचार अवसंरचना समेत बुनियादी ढांचे के क्षेत्र की परियोजनाओं के विकास के लिए ज्यादा पूंजी निवेश की जरूरत होती है. ऐसे में इस क्षेत्र के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पूंजी निवेशकों को आकर्षित करने की जरूरत है.
बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश :सीएम धामी ने कहा कि राज्य के बुनियादी ढांचागत विकास के क्षेत्र में लगातार परिवर्तित हो रहे परिदृश्य और विकास की नवीन आवश्यकताओं के मद्देनजर प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए और पीपीपी परियोजनाओं को विकसित करने के लिए उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) गठित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य हित में जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिये यूआईआईडीबी का गठन किया गया है. उसके नतीजे जल्द धरातल पर दिखाई दे, इसके लिये बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.