देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवाएं शुरू कर दी हैं. जिससे बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके. इस बार हेली सेवाओं में होने वाली टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए स्पेशल सेल भी बनाई गई है. साथ ही टिकटों की बुकिंग का 70 फीसदी ऑनलाइन और 30 फीसदी ऑफलाइन बुक किए जाने का प्रावधान भी किया गया है. जिससे अमूमन होने वाले टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके.
गौर हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर इस बार चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. चारधाम के कपाट तो तय समय पर खोले गए थे, लेकिन अन्य राज्यों से चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीते 25 जुलाई से विधिवत रूप से सशर्त शुरू की गई थी. उस दौरान केदारनाथ धाम की यात्रा पर वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हवाई सेवाएं शुरू नहीं की गई थी. अब बीते 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में रोजाना करीब 800 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं.