उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खराब मौसम में क्यों उड़ा हेलीकॉप्टर? जांच के आदेश जारी, अस्थायी तौर पर हेली सर्विस रोकी गई - उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि घटना की रुद्रप्रयाग डीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. फिलहाल, केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है.

Helicopter Crash in Kedarnath
गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश

By

Published : Oct 18, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:25 PM IST

देहरादूनःकेदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash in Kedarnath) हो गया. इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस घटना की डीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी.

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुंबई के पायलट अनिल सिंह समेत छह अन्य लोगों की मौत हो गई. हादसे में गुजरात के तीन यात्री, कर्नाटक से तीन यात्रियों की मौत हुई है.

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर यूकाडा सीईओ सी रविशंकर का बयान.
ये भी पढ़ेंः BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत

वहीं, यूकाडा सीईओ सी रविशंकर (UCADA CEO C Ravishankar) ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा खराब मौसम की वजह से होना प्रतीत नजर आ रहा है. घटना की रुद्रप्रयाग डीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केदारनाथ में मौसम हमेशा प्रतिकूल बना रहता है. जिसे देखते हुए पायलट को खुद इस बात का फैसला करना होता है कि फ्लाई ली जाए या नहीं. फिलहाल, केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है.

हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों के नाम

  • अनिल सिंह-पायलट (उम्र 57 वर्ष), निवासी-मुंबई, महाराष्ट्र.
  • उर्वी बराड (उम्र 25 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • कृति बराड (उम्र 30 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • पूर्वा रामानुज (उम्र 26 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • सुजाता (उम्र 56 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
  • कला (उम्र 50 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
  • प्रेम कुमार (उम्र 63 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
Last Updated : Oct 18, 2022, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details