देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की चौथी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हेली सेवाओं के बेहतर संचालन और हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों पर मंथन किया गया. इसके साथ ही अधिकारियों ने सीएम को हादसों की स्थितियों के बारे में जानकारी दी.
प्राधिकरण की चौथी बोर्ड बैठक में यूं तो आगामी हेली सेवाओं को बेहतर करने से जुड़े मामले रहे, लेकिन हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. इसके अलावा हादसों पर भारत सरकार की तरफ से दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई.