उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकाडा की बैठक में छाया रहा हेलीकॉप्टर हादसे का मुद्दा, प्रदेशभर की मैपिंग पर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई. बैठक में हेली सेवाओं के बेहतर संचालन समेत हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों पर मंथन किया गया.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:59 AM IST

CM की अगुवाई में यूकाडा की बोर्ड बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की चौथी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हेली सेवाओं के बेहतर संचालन और हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों पर मंथन किया गया. इसके साथ ही अधिकारियों ने सीएम को हादसों की स्थितियों के बारे में जानकारी दी.

प्राधिकरण की चौथी बोर्ड बैठक में यूं तो आगामी हेली सेवाओं को बेहतर करने से जुड़े मामले रहे, लेकिन हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. इसके अलावा हादसों पर भारत सरकार की तरफ से दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई.

CM की अगुवाई में यूकाडा की बोर्ड बैठक

पढ़ें- कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन और नागरिक उड्डयन के आपसी समन्वय के साथ प्रदेशभर की मैपिंग किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूकाडा में स्टाफ की कमी को लेकर रिक्तियां भरे जाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details