देहरादून: उत्तराखंड का उच्च हिमालयी क्षेत्र अपनी दुर्लभ वन्यजीव जंतु सहित औषधीय पौध के लिए विश्व विख्यात है. प्रदेश के बुग्यालों में आज भी ऐसी विशेष प्रजातियों के दुर्लभ औषधीय पौधे हैं, जिनके बारे में हमने सुना तो है, लेकिन उनकी पूरी भौगोलिक सहित सरंचनाओं की जानकारी मिलना बहुत मुश्किल है. वहीं, अब उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (Uttarakhand Space Application Centre)ने उच्च हिमालय के बुग्यालों में पाई जाने वाली इन दुर्लभ प्रजातियों पर शोध व अध्ययन कर इनका एक डाटा बैंक तैयार किया है.
इस डाटा बैंक को एक किताब (Survey and Mapping of Medicinal and Aromatic Plants form Alpine Region of Uttarakhand) में तैयार किया है. इसके साथ ही UK-AIS (Uttarakhnad alpine information system) के नाम से वेबसाइट तैयार की गई है. इस डाटा बैंक से प्रदेश सरकार को मदद मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड हर्बल प्रदेश बनाने की कवायद में भी यह कारगर साबित होगा.
उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक प्रो. एमपीएस बिष्ट ने कहा प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाले दुर्लभ औषधीय पौधों के विशेषताओं पर अध्ययन हुए हैं, लेकिन अभी तक इन दुर्लभ औषधीय प्रजातियों के उत्पादन के विशेष स्थान सहित इनके घनत्व और सपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी नहीं थी.