देहरादून: शनिवार को राजधानी देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने मानसिक रूप से परेशान होकर तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहला मामला, प्रेमनगर के स्मिथ विहार का है, जबकि दूसरा मामला बसंत विहार का है. फिलहाल दोनों युवकों की डेडबॉडी के पास से किसी तरह का सुसाइड लेटर नहीं मिला है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
बता दें प्रेमनगर थान क्षेत्र के अंतर्गत स्मिथ नगर के रहने वाले अंकित (26) ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.अंकित पिछले साल ही दिल्ली से वापस लौटा था. तब से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके कारण आज उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पढ़ें-उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शनिवार-रविवार को नहीं होगी बंदी
अंकित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. मगर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.