उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, शनिवार को दो युवकों ने लगाई फांसी - Uttarakhand News

आज राजधानी देहरादून में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

two-youths-subsidie-in-dehradun
राजधानी में लगातार बढ़ रहे आत्म हत्या के मामले

By

Published : Jun 27, 2020, 10:35 PM IST

देहरादून: शनिवार को राजधानी देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने मानसिक रूप से परेशान होकर तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहला मामला, प्रेमनगर के स्मिथ विहार का है, जबकि दूसरा मामला बसंत विहार का है. फिलहाल दोनों युवकों की डेडबॉडी के पास से किसी तरह का सुसाइड लेटर नहीं मिला है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.

बता दें प्रेमनगर थान क्षेत्र के अंतर्गत स्मिथ नगर के रहने वाले अंकित (26) ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.अंकित पिछले साल ही दिल्ली से वापस लौटा था. तब से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके कारण आज उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढ़ें-उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शनिवार-रविवार को नहीं होगी बंदी

अंकित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. मगर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.

पढ़ें-जानिए कैसे RTO ट्रांसफर की खबर से शासन में मचा हड़कंप

वहीं दूसरा मामला वसंत विहार थाना क्षेत्र का है, जहां विजय पार्क के रहने वाले अमित (25) ने आत्महत्या कर ली. अमित निरंजनपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. माता-पिता के देहांत के बाद से ही तनाव में चल रहा था. यहां अंकित अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहता था. दोपहर में अंकित ने घर की छत की रॉड में गमछा डाल कर फांसी लगा ली.

पढ़ें-गाड़ी ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक के साथ अभद्रता, मामला दर्ज

अमित के बड़े भाई ने आनन-फानन में उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. यहां भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

पढ़ें-कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस दोनों आत्महत्या के मामलों की जांच कर रही है. दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details