ऋषिकेशःगाजियाबाद के दो युवक ऋषिकेश के नीम बीच पर नहाने के दौरान डूब गए. घंटों की मशक्कत के बाद जल पुलिस ने दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सुबह 6 युवकों का दल ऋषिकेश घूमने आया था. दोनों युवक गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया था दल, गंगा में डूबने से दो की मौत - नीम बीच पर नहाने के दौरान डूब गए
ऋषिकेश में गंगा में डूबने से गाजियाबाद के दो युवकों की मौत हो गई. घटना सुबह 11 बजे की है. गाजियाबाद से 6 युवकों का दल ऋषिकेश घूमने पहुंचा था.
मुनिकी रेती पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह गाजियाबाद से 6 सदस्यों का दल नीम बीच पर गंगा नदी में नहाने के लिए पहुंचे. इस बीच दो युवक नहाने के दौरान गंगा नदी के बीच भंवर में फंस गए. दोनों ने नदी से बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन कुछ देर बाद दोनों आंखों से ओझल हो गए. ये देख उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर आस पास नहा रहे लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को भी सूचित किया गया.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों से की मारपीट बनाया बंधक, जानें क्या है पूरा मामला
मौके पर पहुंची मुनिकी रेती की जल पुलिस और स्कूबा डाइविंग की टीम ने नदी में दोनों युवकों की खोजबीन शुरू की. करीब एक घंटे बाद टीम को सफलता मिली. पुलिस ने दोनों युवकों को बाहर निकाला. इस दौरान 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. जहां डॉक्टरों ने मौके पर ही दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान शुभम पुत्र पदम सिंह (25वर्ष) व रजत खन्ना पुत्र अनुज खन्न (21वर्ष) निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.