उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः अनियंत्रित होकर पलटी मारुति वैन, दो घायल - मसूरी लेटेस्ट न्यूज

मसूरी के बाईपास रोड मजार के समीप एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो युवक घायल हो गए.

मारुति
मारुति

By

Published : Feb 17, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 12:32 PM IST

मसूरीः क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. कार में सवार दो युवक घायल हो गए, जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी सिविल कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती किया गया.

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह मसूरी बाईपास रोड मजार के समीप एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को कार से निकालकर एंबुलेंस से मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि वाहन धनौल्टी रोड की तरफ जा रही थी तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिसमें दो युवक लालू सहानी(18) पुत्र राजेंद्र (35)और विनोद पुत्र छोटू निवासी लाइब्रेरी चौक मसूरी लाइब्रेरी घायल हो गए. जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःनकल विहीन परीक्षाओं के लिए पुख्ता इंतजाम, शिक्षा विभाग ने कसी कमर

Last Updated : Feb 17, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details