मसूरीः क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. कार में सवार दो युवक घायल हो गए, जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी सिविल कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती किया गया.
पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह मसूरी बाईपास रोड मजार के समीप एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को कार से निकालकर एंबुलेंस से मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.