उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवकों की सड़क हादसे में मौत - road accident news

देहरादून के थाना रायपुर के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड के पास यह हादसा हुआ था. जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक मूलरूप से उत्तरकाशी के रहने वाले थे.

युवकों की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Sep 20, 2019, 8:09 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर के अंतर्गत सहस्त्रधारा के पास बीती देर रात एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक कपिल (21वर्ष) और नरेश (22वर्ष) उत्तरकाशी रहने वाले थे. बीती रात दोनों अपने दोस्त की पार्टी में राजपुर गए हुए थे. वहीं, जब दोनों कल देर रात वापिस आ रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल सहस्त्रधारा क्षेत्र के आईटी पार्क के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए दून अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:उत्तराखंड की फिजाओं में जहर घोल रही फैक्ट्रियां, हाई कोर्ट ने तीन सचिवों से मांगी रिपोर्ट

वहीं, इस पूरे मामलें थाना रायपुर प्रभारी चन्द्रभान अधिकारी का कहना है कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल में रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details