उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन, दो छात्र पानी की टंकी पर चढ़े - उत्तराखंड बेरोजगार संगठन

उत्तराखंड अधीनस्थ आयोग की ओर से आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बेरोजगार छात्रों का आंदोलन जारी है. इस दौरान दो छात्र सर्वे चौक स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए है.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Mar 9, 2020, 3:40 PM IST

देहरादून:वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त करने और नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगार छात्रों का आंदोलन जारी है. आंदोलन कर रहे बेरोजगार छात्रों में से दो बेरोजगार सर्वे चौक स्थित पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए. बेरोजगार छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन.

पानी की टंकी में चढ़ने वाले दो छात्रों में से एक उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और दूसरे छात्र का नाम पीसी पंत है. कुछ दिनों से सरकार से नाराज बेरोजगारों ने धरना स्थल पर क्रमिक अनशन भी जारी रखा. सर्वे चौक स्थित पानी की टंकी में अन्य बेरोजगार छात्र भी पहुंच गए. इस दौरान बेरोजगार छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली. टंकी पर चढ़े बेरोजगार पीसी पंत ने चेतावनी दी है कि वह किसी भी वक्त नीचे कूद सकता है.

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम, गांवों को बनाया जाएगा संस्कृत गांव

बता दें, 16 फरवरी 2020 को उत्तराखंड अधीनस्थ आयोग ने वन भर्ती परीक्षा का आयोजित करवाई थी. जिसमें परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद से युवा इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में गुस्साए युवाओं का सरकार और यूकेएसएससी के खिलाफ पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details