देहरादून:वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त करने और नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगार छात्रों का आंदोलन जारी है. आंदोलन कर रहे बेरोजगार छात्रों में से दो बेरोजगार सर्वे चौक स्थित पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए. बेरोजगार छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे.
पानी की टंकी में चढ़ने वाले दो छात्रों में से एक उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और दूसरे छात्र का नाम पीसी पंत है. कुछ दिनों से सरकार से नाराज बेरोजगारों ने धरना स्थल पर क्रमिक अनशन भी जारी रखा. सर्वे चौक स्थित पानी की टंकी में अन्य बेरोजगार छात्र भी पहुंच गए. इस दौरान बेरोजगार छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली. टंकी पर चढ़े बेरोजगार पीसी पंत ने चेतावनी दी है कि वह किसी भी वक्त नीचे कूद सकता है.