उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में पुलिस से बदसलूकी करनी पड़ी महंगी, प्रॉपर्टी डीलर सहित 2 गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने नशे में उपनिरीक्षक से बदसलूकी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 10, 2019, 12:01 AM IST

देहरादून:नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक के बदसलूकी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये मामला उस समय का है जब उपनिरीक्षक प्रवीण पुंडीर अपनी टीम के साथ मोथरोवाला रोड पर जाम की स्थिति को कंट्रोल करने में लगे थे. इस दौरान कार सवार दो लोगों ने गलत साइड से निकलने के लिए पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दोनों का चालान कर दिया है.

पढ़ें- सावधान: नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, अबतक 20 लोगों की मौत

मामला थाना नेहरू कॉलोनी के मोथरोवाला रोड का है, जहां शुक्रवार शाम ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जाम की स्थिति बन गई थी. इस दौरान उपनिरीक्षक प्रवीण पुंडीर और पुलिसकर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी मोनू गुप्ता और अनिरुद्ध शर्मा गलत साइड से कार ले जाने लगे, जिसके जाम की स्थिति और बिगड़ गई. उपनिरीक्षक ने दोनों कार सवारों को मना किया तो दोनों ने उनके साथ बहस शुरू कर दी.

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बिहार के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोनू गुप्ता और हरबर्टपुर निवासी अनिरुद्ध शर्मा दोनों शराब के नशे में थे. पुलिस के साथ बदसूलकी करने के आरोप में उपनिरीक्षक ने दोनों का चालान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details