उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: दहेज के लिए दो महिलाओं को घर से निकाला, कोर्ट के आदेश के बाद भी पतियों की गिरफ्तारी नहीं

देहरादून में दो महिलाओं के साथ दहेज प्रताड़ना (dowry case in dehradun) का मामला सामने आया है. दरअसल, पांच साल पहले दोनों बहनों का निकाह सहसपुर क्षेत्र के दो सगे भाइयों के साथ हुआ था. अब दोनों भाइयों ने पैसों के लिए दोनों को घर से निकाल दिया है. ऐसे में दोनों पीड़ित महिलाएं पुलिस के पास पहुंचीं हैं लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिल रही है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 2, 2022, 1:31 PM IST

देहरादून:अक्सर समाज में महिलाओं को सम्मान देने की बात कही जाती है लेकिन दो बहनें ऐसी हैं जिनको उनके पतियों ने घर से निकाल दिया है और अब वो न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं. दोनों महिलाओं का आरोप है कि पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही है. महिलाओं का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस उनके पतियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. महिलाओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामला देहरादून के सहसपुर का मामला है. सहारनपुर निवासी दो बहनों का निकाह सहसपुर के युवक सलीम और उसके भाई से 5 साल पहले हुआ था. लेकिन कुछ समय बाद ही सलीम और उसका भाई महिलाओं को परेशान करने लगे. साथ ही रुपए की डिमांड (dowry case in dehradun) करने लगे. जब महिलाओं के परिजनों द्वारा रुपए नहीं दिए गए तो महिलाओं को घर से निकाल दिया. जिसके बाद से ही दोनों महिलाएं दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
पढ़ें- लक्सर: 10 साल पहले बाउंस हुआ 2 लाख का चेक, अब देने होंगे साढ़े 3 लाख रुपये, जेल भी होगी

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनकी निकाह 5 साल पहले सहसपुर में हुई थी लेकिन कुछ समय बाद ही उनको घर से निकाल दिया गया. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट से सलीम व उसके भाई के खिलाफ वारंट भी जारी किया है. पुलिस-प्रशासन के लोग सलीम से मिले हुए हैं, इसलिए पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने सहसपुर थाना पुलिस और एसएसपी से मुलाकात की है लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है. उसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं फिर भी पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details