उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में, रोक के बावजूद राम झूला पुल पर धड़ल्ले से दौड़ रहे दोपहिया वाहन - ऋषिकेश न्यूज

राम झूला पुल पर दोपहिया वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद आवाजाही जारी है. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है.

ram jhula bridge

By

Published : Jul 31, 2019, 5:45 PM IST

ऋषिकेशः राम झूला पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने दोपहिया वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी दोपहिया वाहनों की आवाजाही जारी है. वहीं, मामले पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

गौर हो कि बीते 27 जुलाई को राम झूला पुल पर अतिरिक्त भार पड़ने की वजह से चार सपोर्टिंग वायर टूट गए थे. जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं, लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर ने लक्ष्मण झूला और राम झूला पुल का सर्वे कर रिपोर्ट शासन को सौंपी थी. जिसके बाद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शासन ने लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी थी.

राम झूला पुल पर रोक के बावजूद भी दौड़ रहे दोपहिया वाहन.

वहीं, राम झूला पुल की भी जर्जर स्थिति को देखते हुए पुल पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध कुछ ही दिनों तक रहा. अब एक बार फिर से राम झूला पुल पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही हो रही है.

ये भी पढ़ेंःजागर ईश्वर के करीब होने का कराता है एहसास, जानिए क्या कहते हैं पद्मश्री प्रीतम भरतवाण

राम झूला पुल की मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है, लेकिन पुल मरम्मत कार्य किए बिना ही पुल पर धड़ल्ले से दोपहिया वाहनों की आवाजाही जारी है. लोग जान जोखिम में डालकर पुल पर आवाजाही कर रहे हैं.

मामले पर लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ का कहना है कि पुल पर अभी भी दोपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है. राम झूला पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details