उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, युवक की मौत - Road Incident

हरिद्वार-दून मार्ग पर स्थित रिजेंटा होटल के समीप हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक दोपहिया वाहन सवार की मौत हो गई.

Two-wheeler driver died due to unknown vehicle collision in Rishikesh.
अज्ञात वाहन की टक्कर से दोपहिया वाहन सवार की मौत.

By

Published : Nov 28, 2019, 7:04 AM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक दोपहिया वाहन सवार बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चीता पुलिस के जवानों ने घायल युवक को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह हरिद्वार-दून मार्ग पर स्थित रिजेंटा होटल के समीप हाईवे किनारे एक युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़े:सड़क हादसे में छह साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत, तीन घायल

जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. 25 वर्षीय मृतक की पहचान नीतीश कुमार पुत्र मुल्की राम निवासी दरगाह पुर थाना लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details