ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक दोपहिया वाहन सवार बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चीता पुलिस के जवानों ने घायल युवक को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह हरिद्वार-दून मार्ग पर स्थित रिजेंटा होटल के समीप हाईवे किनारे एक युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.