देहरादून:थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत टर्नल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय द्वारा इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आपदा अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
कोरोनाकाल में एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. टीम को सूचना मिली थी कि वेलमेड अस्पताल के आसपास दवाइयां व इंजेक्शन अधिक मूल्य पर बेचे जा रहे हैं. ये भी जानकारी मिली की वेलमेड अस्पताल के 2 वार्ड ब्वाय इस कालाबाजारी में लिप्त हैं.
जो मरीज वेलमेड अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जाते हैं ये लोग उनकी दवाइयां अपने पास रख लेते हैं और दूसरे मरीजों को उन दवाइयों को अधिक मूल्य पर बेचते हैं. इसकी जानकारी वेलमेड प्रशासन को मिलने पर उनके द्वारा दोनों वार्ड ब्वाय को हॉस्पिटल से निकाल दिया गया है.