देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत हुंडई शोरूम में कुछ दिन पहले कार चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में दो आरोपी मेरठ से गिरफ्तार हुए हैं. जबकि, तीन अब भी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों का बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है.
नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 30 जून को अज्ञात बदमाशों ने हुंडई शोरूम में घुसकर सर्विस के लिए आई I20 कार चोरी कर ली थी. जिसमें पुलिस को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर क्षेत्र के कबाड़ के गोदाम कर्मियों से आरोपियों की सूचना मिली.
देवभूमि का ये गांव सरकार के दावों को दिखा रहा आइना, विकास की आस में पथराई आंखें
सूचना पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की धरपकड़ की. इसमें दो आरोपी हरविंदर और दिनेश को गिरफ्तार किया गया. साथ ही चोरी की गई कार को भी मौके से बरामद किया गया. 11 जुलाई को दोनों आरोपियों को देहरादून लाया गया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने 3 अन्य साथियों गुलजार, कलीम और एक अज्ञात आरोपी की भी चोरी की वारदात में संलिप्ता कबूली, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है.
आरोपियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ हरिद्वार जिले के भगवानपुर में चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं. इसके अलावा फरार चल रहे आरोपी गुलजार के खिलाफ दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.