डोईवाला:शहर में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया खनन की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है. एक माह के अंदर पुलिस ने 12 से अधिक वाहनों को अवैध खनन में पकड़ कर सीज किया है. लेकिन खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे है. पुलिस ने गुरुवार को जाखन नदी में अवैध खनन करते हुए दो वाहनों को पकड़कर सीज किया है.
डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक माह के अंदर कई वाहनों को पुलिस द्वारा सीज किया गया है. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया है. जो नदियों में छापेमारी की कार्रवाई करती है. गुरुवार को भी टीम ने जाखन नदी में अवैध खनन में छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो वाहनों को अवैध खनन में पकड़ा है. जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्राली और एक पिकअप वाहन शामिल है.