विकासनगर:देहरादून के विकासनगर मेंकालसी चकराता मोटरमार्ग पर दो वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना गुरुवार की है, जब चकराता मोटर मार्ग पर टोसके मोड़ के पास दो यूटिलिटी वाहन की आमने-सामने की ओर से आ रहे थे. इस दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है.
दो वाहनों में हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, दो घायल - vikas nagar latest news
विकासनगर में कालसी चकराता मोटरमार्ग पर दो वाहनों में जोरदार टक्कर होने पर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
![दो वाहनों में हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, दो घायल two injured in accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5731776-thumbnail-3x2-img.jpg)
कालसी चकराता मोटर मार्ग पर दो वाहनों में जोरदार टक्कर.
कालसी चकराता मोटर मार्ग पर दो वाहनों में जोरदार टक्कर.
यह भी पढ़ें:रितु नंदा की अस्थियां गंगा में समाहित, अभिषेक बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियां रहीं मौजूद
बता दें कि हादसा तब हुआ जब चकराता से एक यूटिलिटी वाहन पर टू चैन करके मारुति 800 विकासनगर की ओर लाई जा रही थी. वहीं, दोनों घायलों को सीएससी विकासनगर लाया गया. घायलों में मीन बहादुर और विकास थापा चकराता के निवासी है. घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.