देहरादून: करीब दो महीन तक लॉकडाउन में बंद रहने के बाद एक फिर यात्री रेल पटरी पर दौड़ती हुई दिखेगी. रेल मंत्रालय से हरी झड़ी मिलने के बाद एक जून से 200 ट्रेन पटरी पर दौड़ेंगी. इनमें से दो ट्रेनों का संचालन देहरादून रेलवे स्टेशन से होगा. जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
देहरादून से चलने वाले दो ट्रेन एक देहरादून-दिल्ली जनशताब्दी और दूसरी देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक इन दोनों ट्रेनों का संचालन एक जून से नियमित तौर पर शुरू हो जाएगा. ट्रेनों के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय ने अधिकारियों को हरसंभव तैयारी करने का आदेश जारी कर दिया है.
पढ़ें- घरेलू हवाई यात्रा के लिए दिशानिर्देश जारी, आरोग्य सेतु एप अनिवार्य
एक जून से देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली नई दिल्ली जनशताब्दी अपने नियत समय सुबह पांच बजे से चलेगी और दूसरी ट्रेन काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस नियत समय दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर चलेगी.
देहरादून रेलवे स्टेशन निदेशक गणेश चंद्र ने बताया कि एक जून से देहरादून रेलवे स्टेशन से दो जनशताब्दी चलेंगी. देहरादून से ट्रेनों के संचालन में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. बता दें कि 22 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद था. हालांकि इस बीच मालगाड़ियों और बाद में प्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन जरूर चलाई गई थी.