विकासनगरः प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया गया है.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने को लेकर थाना स्तर पर टीम गठित की गई और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए खेत में रवाना किया गया. वहीं उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नवाबगंज विकासनगर से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन में कार्रवाई करते हुए सीज किया गया.