उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: नहाते समय गंगा में डूबे दो पर्यटक, तलाश में जुटी SDRF और पुलिस - शिवपुरी आईटीबीपी के पास गंगा में डूबा पर्यटक

ऋषिकेश में दो अलग-अलग स्थानों से पर दो पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. दोनों की तलाश जारी है. जानकारी अनुसार राहुल पटना से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. वहीं, आशीष दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ आया था.

Two tourists drowned in the Ganga
ऋषिकेश में दो पर्यटक गंगा में डूबे

By

Published : Apr 24, 2022, 3:56 PM IST

ऋषिकेश: वीकेंड पर दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक अलग-अलग स्थानों पर गंगा में नहाते समय डूब गए. दोनों की तलाश के लिए एडीआरएफ (SDRF) और पुलिस टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है. जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली की सच्चा धाम के नीचे गंगा नदी में नहाते वक्त एक व्यक्ति डूब गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबने वाले व्यक्ति के परिजनों से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया की वह परिवार सहित नहाने आए था. तभी अचानक राहुल राज नहाते समय डूब गया. राहुल की खोजबीन के लिए जल पुलिस एवं SDRF सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि राहुल राज (उम्र 27 वर्ष) पुत्र परमानंद गुप्ता निवासी मुर्तुजी गंज थाना मेहंदीगंज, पटना बिहार का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:ईटों से भरा पिकअप वाहन सड़क पर पलटा, मां-बेटे गंभीर रूप से हुए घायल

वहीं, दूसरी घटना शिवपुरी के ITBP कैंप के पास की बताई जा रही है. चौकी शिवपुरी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईटीबीपी कैंप के पास नहाते समय गंगा नदी में डूब गया है. मौके पर चौकी प्रभारी फोर्स के मौके पर पहुंचे. जानकारी में पता चला कि डूबने वाला युवक आशीष कुमार (उम्र 29) पुत्र रोहताश, निवासी कराला, थाना कंजावाला दिल्ली से चार दोस्त के साथ घूमने आया था.

अपने दोस्तों के साथ आशीष सुबह 9 शिवपुरी पहुंचा और सीधे आईटीबीपी कैंप के पास गंगा नदी में नहाने के लिए पहुंचा. नहाते वक्त आशीष अचानक गंगा नदी में डूब गया. एसडीआरएफ को थाने ने सूचना दी. फ्लड कंपनी शिवपुरी आशीष को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details