उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी

इस फैसले के बाद अब पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों को हर महीन सात हजार रुपए मानदेय और दो हजार रुपए यात्रा भत्ता मिलेगा.

Trivendra Singh Rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Oct 20, 2020, 4:30 PM IST

देहरादून:पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय में प्रतिमाह 2 हजार रूपए और यात्रा भत्ता में प्रतिमाह एक हजार रुपए की वृद्धि होने जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. इससे प्रतिनिधियों के मानदेय में 40 प्रतिशत और यात्रा भत्ता में दोगुनी वृद्धि हो जायेगी.

इस फैसले के बाद अब पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों को हर महीन सात हजार रुपए मानदेय और दो हजार रुपए यात्रा भत्ता मिलेगा. हालांकि इससे प्रदेश सरकार हर महीने करीब 34 लाख रुपए के अतिरिक्त भार पड़ेगा.

पढ़ें-स्वरोजगार के क्षेत्र में नजीर पेश कर रहा नाबी गांव, पूरा गांव होमस्टे में तब्दील

साल 2014 के बाद ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय और यात्रा भत्ता में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. तब ब्लॉक प्रतिनिधियों को प्रतिमाह 05 हजार रूपए मानदेय 01 हजार रुपए यात्रा भत्ता मिलता था. ब्लॉक प्रतिनिधि लगातार मानदेय और यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी की मांग रहे थे. जिसके बाद मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय और यात्रा भत्ता बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है.

उत्तराखंड के सभी 95 ब्लाॅक में पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधि नियुक्त हैं. ब्लाॅक प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों, दूर-दराज गांवों में वृद्ध और अशक्त गौरव सेनानियों से सम्पर्क करने में होने वाले व्यय एवं साधनों की कमी को देखते हुए मानदेय एवं यात्रा भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details