उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में PMAY के तहत बांटे गये मकान, 2 हजार लोगों को मिला फायदा

Housing Department in Dehradun देहरादून में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने हाउसिंग डिपार्टमेंट के तहत बनाये गये आवासों का आवंटन किया. इस दौरान 2 हजार लोगों को मकान दिये गये. कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा महिलाओं को सुविधाएं देना उनकी पहली प्राथमिकता है.

Etv Bharat
देहरादून में PMAY के तहत बांटे गये मकान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 6:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हाउसिंग डिपार्टमेंट में इस वक्त कुल 20 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. जिसके तहत मंगलौर, रुड़की आवासीय परियोजना, हरिद्वार के तहत 542, अनेकी-हेत्तमपुर आवासीय परियोजना, हरिद्वार के तहत 845, महुवा खेड़ागंज आवासीय परियोजना, उधमसिंह नगर के तहत 98, मानपुर आवासीय परियोजना, उधमसिंह नगर के तहत 108 तथा उमेधपुर-रामनगर आवासीय परियोजना, नैनीताल के तहत 390 हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिसके तहत बुधवार को कुल 1983 लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किये गये हैं.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाव ने कहा आवास आवंटन की प्रक्रिया को पूर्णतया पारदर्शी बनाये जाने के लिए ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किये जा रहे हैं. आवास आवंटन के समय वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए भूतल में आवास आवंटन किये जा रहे हैं. उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद ने अब तक आवासीय परियोजनाओं के प्रथम चरण में कुल लगभग 6463 आवासों का आवंटन किया जा चुका है. उन्होंने कहा शेष परियोजनाओं के आवंटन के लिए आवेदन पत्र लेकर आवास हेतु सत्यापन की कार्यवाही गतिमान है.

पढे़ं-साल 2024 में उत्तराखंड सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां! कैसे पार पाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी?

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया इन हाउसिंग परियोजनाओं में ₹6.00 लाख प्रति आवास की दर से प्राइवेट डेवलपरों द्वारा आवासिय भूमि परिषद् को उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमें से ₹1.50 लाख भारत सरकार द्वारा अनुदान के रूप में तथा ₹1.00 लाख राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जा रही है. शेष ₹3.50 लाख लाभार्थियों द्वारा वहन किया जा रहा है. उन्होंने कहा महिला सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए आवास आवंटन के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details