देहरादून: उत्तराखंड में हाउसिंग डिपार्टमेंट में इस वक्त कुल 20 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. जिसके तहत मंगलौर, रुड़की आवासीय परियोजना, हरिद्वार के तहत 542, अनेकी-हेत्तमपुर आवासीय परियोजना, हरिद्वार के तहत 845, महुवा खेड़ागंज आवासीय परियोजना, उधमसिंह नगर के तहत 98, मानपुर आवासीय परियोजना, उधमसिंह नगर के तहत 108 तथा उमेधपुर-रामनगर आवासीय परियोजना, नैनीताल के तहत 390 हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिसके तहत बुधवार को कुल 1983 लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किये गये हैं.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाव ने कहा आवास आवंटन की प्रक्रिया को पूर्णतया पारदर्शी बनाये जाने के लिए ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किये जा रहे हैं. आवास आवंटन के समय वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए भूतल में आवास आवंटन किये जा रहे हैं. उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद ने अब तक आवासीय परियोजनाओं के प्रथम चरण में कुल लगभग 6463 आवासों का आवंटन किया जा चुका है. उन्होंने कहा शेष परियोजनाओं के आवंटन के लिए आवेदन पत्र लेकर आवास हेतु सत्यापन की कार्यवाही गतिमान है.