देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों चार दिवसीय लंदन दौरे पर है. लंदन में सीएम धामी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर उद्योगपतियों से मिल रहे है, ताकी उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा विदेश निवेश को लाया जा सके. पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में पोमा ग्रुप के साथ बैठक की, जिसके सकारात्म परिणाम निकले. पोमा ग्रुप ने उत्तराखंड में दो हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू यानी समझौता ज्ञापन (memorandum of understanding) साइन किया.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोमा ग्रुप को दिसंबर में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए आमंत्रित भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के चलते प्रदेश में इको फ्रेंडली टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. पोमा ग्रुप दुनिया भर में बेहतर रोपवे निर्माण के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही पोमा ग्रुप का उत्तराखंड में काम करने का पुराना अनुभव भी है, क्योंकि चमोली जिले के औली में पोमा ग्रुप ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया था.
पढ़ें- सेना में जाने का सपना उत्तराखंड में होगा पूरा, केंद्र सरकार से मिली ये बड़ी सौगात
पोमा ग्रुप के जताई निवेश की इच्छा:सीएम धामी ने बताया कि औली के अलावा देहरादून मसूरी रोपवे और यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट्स में भी पोमा ग्रुप तकनीकी सहायता दे रहा है. लिहाजा पोमा ग्रुप ने हरिद्वार समेत अन्य प्रदेश के धार्मिक और पर्यटक स्थलों में रोपवे के लिए तकनीकी सहायता और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निवेश करने की इच्छा जताई है.
रोपवे एक बेहतर विकल्प: सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का फोकस प्रदेश में पर्यटन के साथ-साथ इकोलॉजी और इकोनॉमी पर भी करना है. यही वजह है कि राज्य सरकार निवेश के लिए ऐसे रास्तों को तलाश रही है, जिसमें पर्यावरण का संतुलन रखते हुए विकास किया जा सके. ऐसे में रोपवे एक बेहतर विकल्प उत्तराखंड के लिए साबित हो सकता है, जिससे न सिर्फ पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी, बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका भी बढ़ेगी.
पोमा ग्रुप उत्तराखंड में दो हजार करोड़ का निवेश करेंगा.
पढ़ें- Uttarakhand Investors Summit 2023 के लिए लंदन में आज से सीएम धामी के रोड शो, ढाई लाख करोड़ के निवेश पर नजर
लंदन सर्विस सेक्टर का एक बड़ा हब: ब्रिटेन में निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंदन सर्विस सेक्टर का एक बड़ा हब है. लंदन में टूरिज्म, हेल्थ केयर और आईटी के क्षेत्र में बड़े इन्वेस्टर काम कर रहे हैं. इसके अलावा यूरोप से लेकर सभी देशों में आर्गेनिक उत्पादों की बड़ी मांग है, ऐसे में इस समिट के जरिए उत्तराखंड के आर्गेनिक उत्पादों को विदेशों में बेहतर ढंग से पहुंचा जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि दुनिया भर से निवेशक उत्तराखंड में निवेश करें, ताकि प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल सके. ब्रिटेन देश इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक सेंटर के रूप में स्थापित है. उत्तराखंड भी भारत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है.
साथ ही सीएम ने कहा कि हेल्थ केयर और लाइफ साइंसेज के क्षेत्र में ब्रिटेन अग्रणी देश में शामिल है. क्योंकि ब्रिटेन की ओर से बायोटेक, फार्मास्यूटिकल और मेडिकल टेक्नोलॉजी पर निवेश करने का जोर रहता है. इसी तरह उत्तराखंड भी भारत के फार्मा हब के रूप में जाना जा रहा है. तीन फार्मा क्लस्टर है, जिसमें करीब 300 से अधिक उद्योग चल रहे हैं.