ऋषिकेश: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुमानीवाला के निर्माणाधीन मकान पर लोहे की खिड़की (Case of stealing windows) चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (police arrested 2 thieves) किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी (scrap dealer was also arrested in the case) को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुमानीवाला निवासी सुनील सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका गुमानीवाला में नए मकान का निर्माण चल रहा है. इस दौरान उन्होंने मकान में लगाने के लिए लोहे की चार खिड़की व अन्य सामान लाकर रखा. रात के समय अज्ञात चोर खिड़की और सामान चोरी कर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की.
पढे़ं-उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क