उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की लत के लिए कुमाऊं कमिश्नर के भाई की गाड़ी से की चोरी, दो गिरफ्तार - Kumaon commissioner Deepak Rawat

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) के भाई की कार से सामान चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा (Case of theft of goods from car revealed) कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो चोरों को गिरफ्तार (Police arrested two thieves) किया है. दोनों चोरों को मसूरी जेपी बैंड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों चोर नशे के आदी हैं.

Etv Bharat
कुमाऊं कमिश्नर के भाई की कार से सामान चोरी का खुलासा

By

Published : Dec 11, 2022, 8:08 PM IST

मसूरी: पुलिस ने बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई दिवाकर रावत और उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की कार और अन्य तीन कारों के शीशे तोड़ कर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों से चोरी के सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने चोरों के कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया मसूरी सिविल अस्पताल रोड वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के पास कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई एवं उनके दोस्त की कार के शीशे तोड़ कर गाड़ी में रखे लैपटॉप-चार्जर, स्टेपनी, कपड़े बैग, कैमरा सहित अन्य सामान चोरी हो गया था. उन्होने बताया चोरी की घटना के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसएसपी देहरादून के निर्देष के बाद एसएसआई गुमान सिंह नेगी नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

पढे़ं-हरीश रावत बोले-लालकुआं चुनाव उनका आखिरी चुनाव, जरूरत पड़ी तो पुराने बैट्समैन करेंगे 'बैटिंग'

उन्होंने बताया शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गये. जिससे चोरी में प्रयोग की गई टैक्सी का पता लगा. उसी के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची. जिसके बाद चोरों को माल के साथ मसूरी जेपी बैंड से गिरफ्तार किया गया.

चोरों की पहचान गौरव कुमार पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार है, मूल रूप से अलीगढ़ के रूप में हुई है. दूसरा युवक शुभम सिंह शाह निवासी सांझा दरबार कैंपटी रोड का निवासी है. दोनों चोर नशे के आदी हैं, जिसके कारण उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details