उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः कन्हैया पेट्रोल पंप पर बैग चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता - two thieves arrested by dehradun police

15 जनवरी को रायपुर के कन्हैया पेट्रोल पंप पर पर्स लेकर फरार हुए स्कूटी सवार दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को ये कामयाबी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिली है.

dehradun
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2020, 10:02 PM IST

देहरादून: कन्हैया पेट्रोल पंप रायपुर में हुई पैसों के बैग की चोरी का थाना रायपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी किये गए बैग सहित दो आरोपियों को सहस्रधारा रोड से गिफ्तार किया है. वहीं आगे की कर्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-देहरादून: नगर निगम में 15 फरवरी तक जमा करा सकते हैं हाउस टैक्स

बता दें कि 15 जनवरी को कन्हैया पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार के पैसों से भरा पर्स लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद मामले को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी. सूचना मिलते ही मौके पर थाना रायपुर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटनास्थल पर जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई और 27 वर्षीय नंदन सिंह और 19 वर्षीय शिवम को चोरी के बैग के साथ सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया.

थाना रायपुर प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि पुलिस धीरज कुमार की तहरीर के बाद अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गए थी. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों को 24 घण्टे के अंदर गिफ्तार कर लिया गया है और आज दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details