उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24वीं विश्व स्काउट रैली में शामिल होंगे उत्तराखंड ये दो छात्र, जाएंगे अमेरिका - स्काउट

22 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होने वाली इस रैली में 72 देशों के स्काउट भाग लेंगे. जिसमें भारत के पांच छात्रों का चयन हुआ है. इसमें  देहरादून के अभय चौधरी और प्रशांत मलिक हैं. इन छात्रों का पूरा खर्च विश्व स्काउट फोरम उठाएगा.

स्काउट छात्र

By

Published : Jul 1, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 10:24 PM IST

देहरादून:आगामी 22 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित होने जा रही 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) में उत्तराखंड के दो छात्र भी शामिल होंगे. दोनों राजधानी देहरादून में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 9वीं कक्षा के छात्र हैं.

24वीं विश्व स्काउट रैली में शामिल होंगे उत्तराखंड ये दो छात्र.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क हादसे में 35 की मौत, खाई में पलटी बस, 5 लाख मुआवजे का ऐलान

22 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होने वाली इस रैली में 72 देशों के स्काउट भाग लेंगे. जिसमें भारत के पांच छात्रों का चयन हुआ है. इसमें देहरादून के अभय चौधरी और प्रशांत मलिक हैं. इन छात्रों का पूरा खर्च विश्व स्काउट फोरम उठाएगा.

पढ़ें- कांग्रेस ने पंचायत चुनाव बिल में संशोधन को बताया अव्यवहारिक, जाएगी कोर्ट

अभय और प्रशांत के स्काउट टीचर डॉ. सुशील सिंह राणा और दून राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सुंदरियाल ने बताया कि दोनों छात्र काफी उत्साहित हैं. दोनों छात्रों की इससे पहले अंबाला में तीन दिन की प्री ट्रेनिंग हो चुकी है.

Last Updated : Jul 1, 2019, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details