उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सेलाकुई में दर्दनाक हादसा, कंटेनर और डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत - two students killed in road accident in Selakui

देहरादून जिले के सेलाकुई में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक कंटेनर और डंपर की टक्कर हो गई. तीन छात्र इनकी चपेट में आ गए. हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. एक छात्र गंभीर रूप से घायल है. घायल छात्र को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

dehradun
सेलाकुई में सड़क हादसा

By

Published : Oct 13, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 2:44 PM IST

विकासनगर:सेलाकुई में सड़क हादसा हुआ है. बीती देर रात दो छात्रों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, तीन छात्र कंटेनर और डंपर की चपेट में आकर नीचे दब गए, जिसके बाद दो छात्रों की मौत हो गई और एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, दोनों वाहनों के चालक और डंफर का हेल्पर भी घायल है.

बताया जा रहा है कि सेलाकुई मार्केट में बर्थवाल स्वीट शॉप के पास बीती देर रात रोड पर खड़े खनन सामग्री से भरे एक डंपर से कंटेनर संख्या यूके 06 सीए 4854 से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर से टकराने के बाद कंटेनर पेड़ से भी टकराया. वहीं, कंटेनर की चपेट में पास खड़े तीन छात्र आ गए. इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उधर, डंपर में सीट पर फंसे चालक को कटर की मदद व स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी सहसपुर भिजवाया गया.

पढ़ें-रंगदारी प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल कलीम को टिहरी जेल शिफ्ट, फार्मासिस्ट और नाई गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, घटना में मनीष (19 वर्ष, पुत्र सियाराम निवासी लखनऊ वर्तमान निवासी बायाखाला सेलाकुई) की हादसे में मौत हो गई, जो लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई का रहने वाला है. वहीं, दूसरा छात्र विशाल त्रिपाठी (20 वर्ष, निवासी शाहजहांपुर वर्तमान पता बायाखाला सेलाकुई) की भी हादसे में मौत हो गई. घटना में प्रियांश (19 वर्ष, पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बाया खाला) घायल है, उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

छात्रों के अलावा, डंपर का हेल्पर गुलफाम (19 वर्ष, पुत्र इरफान निवासी हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून) घायल है. उसके साथ ही डंपर का ड्राइवर सचिन कुमार (22 वर्ष, पुत्र भागवत शरण निवासी ग्राम रसूला पोस्ट ऑफिस मोहम्मदपुर थाना विशालपुर पीलीभीत यूपी) भी घायल है. उधर, कंटेनर के ड्राइवर राकेश (24 वर्ष, पुत्र नरेश पाल निवासी गिरधरपुर जिला बदायूं यूपी) को भी हल्की चोटें आई हैं.

Last Updated : Oct 13, 2021, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details