उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने गए UPES के दो छात्र निमी नदी में डूबे, SDRF ने शवों को बाहर निकाला - शेराखाल पिकनिक स्पॉट

पिकनिक मनाने गए 2 छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई. छात्रों के डूबने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. रेस्क्यू कर दोनों छात्रों का शव निकाल लिया गया है.

निमी नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत

By

Published : Aug 11, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:14 PM IST

देहरादूनः राजधानी में रविवार की देर शाम दो छात्रों की निमी नदी में डूबने से मौत हो गई. थाना प्रेमनगर अंतर्गत मजोन इलाके में निमी नदी के पास दोनों छात्र पिकनिक मनाने गए थे. एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों का शव बरामद कर लिया है. दोनों छात्र UPES के छात्र थे.

निमी नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत

जानकारी के अनुसार थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत बिधोली के पास निमी नदी में यूपीएससी कॉलेज के दो छात्र पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान दोनों छात्र नहाने के लिए नदी में चले गए, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ने से 22 वर्षीय अभिषेक निवासी नैनीताल और 19 वर्षीय मिहिर निवासी विकासपुरी दिल्ली तेज बहाव में बह गए.

बाकी छात्रों द्वारा सूचना देने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ द्वारा छात्रों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. एसडीआरएफ द्वारा कुछ दूरी पर एक छात्र अभिषेक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे छात्र मिहिर का शव 13 किलोमीटर दूर निम्बस कॉलेज की पीछे टोंस नदी से बरामद किया गया.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी, राज्य के इन 6 जिलों में नहीं है कोई जेल

थाना प्रेमनगर प्रभारी नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि दोनों छात्र UPES कॉलेज में प्रथम साल के छात्र थे. पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details