देहरादून:उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना और घुसपैठियों के बीच पिछले पांच दिनों से चल रही मुठभेड़ रविवार को खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया. हालांकि इस दौरान सेना का एक जेसीओ समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं. वहीं दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. जिनका आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
शहीदों में दो-दो जवान उत्तराखंड और हिमाचल के हैं. एक जवान राजस्थान का बताया जा रहा है. उत्तराखंड के जो दो जवान शहीद हुए उनका नाम देवेंद्र सिंह और पैरा ट्रूपर अमित कुमार बताया जा रहा है. देवेंद्र सिंह रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे. अमित कुमार पौड़ी जिले के रहने वाले थे.